औचक निरीक्षण कर SP ने परखी थाने की व्यवस्थाएं
हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल आज अचानक ही थाना सासनी पर पहुंच गये, जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने थाने पर अलग से महिला शौचालय बनवाने के निर्देश दिये।
एसपी विनीत जायसवाल ने आज अचानक थाना सासनी का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, कोविड हेल्प डेस्क, थाना परिसर, मैस व कार्यालय का भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया, जिनमें से ज्यादातर पर कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने नये टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया।
उन्होंने थाना कार्यालय में हिस्ट्रीशीटर्स के बने फ्लाई शीट रजिस्टर का अवलोकन किया। हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर दिन व रात में चैकिंग कर फ्लाई शीट में दर्ज कराने तथा मृत हो चुके हिस्ट्रीशीटर्स की हिस्ट्रीशीट नष्ट कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने थाने में बने शौचालय, हवालात, बैरक को चैक किया तथा थाने पर एक अलग से महिला शौचालय बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसके अलावा हवालात व बैरक में साफ-सफाई रखने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान थाने के त्यौहार रजिस्टर, शत्रुता विवाद रजिस्टर आदि अभिलेखों को चैक कर अवलोकन किया तथा प्रभारी निरीक्षक एवं मौजूद कर्मियों को उनके रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। थाना परिसर में काफी संख्या में मुकदमों से सम्बन्धित माल के वाहन खड़े मिले, जिनके निस्तारण के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक सासनी को निर्देशित किया गया।
उन्होंने महिला हेल्प डेस्क को चेक किया, जहां पर महिला कांस्टेबिल द्वारा शिकायत सुनी जा रही थीं। चेक पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर ड्यूटी पर मौजूद महिला कांस्टेबिल से जानकारी ली गई और रजिस्टर का अवलोकन किया गया। उन्होंने ड्यूटीरत महिला कांसटेबिल को निर्देशित किया कि थाने आने वाले प्रत्येक कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता का थर्मल स्कैनर से तापमान चैक किया जाये और सेनीटाईज्ड किया जाये। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक सासनी को कोविड हेल्प डेस्क पर सेनीटाइजर, मास्क आदि पर्याप्त संख्या में पुलिस लाइन से प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया।