SP ने कानून व्यवस्था को पुख्ता करने हेतु अधीनस्थों को दिये मंत्र
हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिये अपराध गोष्ठी कर कानून एंव सुरक्षा व्यवथा की समीक्षा की। उन्होंने शासन से लम्बित प्रार्थना पत्रों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिये संबंधित को निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि थाना स्तर से आवश्यकतानुसार एक रूट चार्ट बनाएगे, जिससे गाड़ियो के रूट मे संसोधन किया जा सके। डायल-112 गाड़ियों पर एक तिहाई महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया जाये। गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमों में धारा 14 (1) के तहत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये। उन्होंने अधीनस्थों को आदेश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से सावधानी बरतें। जनप्रतिनिधियों व पत्रकार बंधुओ से समन्वय बनाकर रखें और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें।
जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ने लम्बित पासपोर्टचरित्र सत्यापान की समीक्षा कर संबंधित को निस्तारण करने के लिये निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने शासन स्तर से प्राप्त प्रार्थी पत्र व जनपद स्तर पर लम्बित प्रार्थना पत्रों को शीघ्रतापूर्वक निस्तारण करने के लिये लोकशिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरआस प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को आदेश दिये। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने डायल 112 के सम्बन्ध मे गाडियों के रूट चार्ट के निर्धारण पर समस्त थाना प्रभारियो से चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी अपने थाना स्तर से आवश्यकतानुसार एक रूट चार्ट बनाएगे, जिससे गाड़ियो के रूट मे संसोधन किया जा सके। एक तिहाई पीआरवी गाडियो पर महिला पुलिस कर्मियों की नियुक्ति करने के लिये प्रभारी डायल 112 को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पूर्व मे पंजीकृत गैंग, डोजियर अपडेट करने, आपराधिक गतिविधियों के ग्राफ की पूर्ण समीक्षा कर उनके सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी करने के लिये प्रभारी डीसीआरबी को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने आगामी पंचायत चुनावो के सम्बन्ध मे तैयारी करने के लिये सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया और कहा कि सभी अपने-अपने थाना क्षेत्र मे गुण्डागैगस्टर एवं शाति भंग के सम्बन्ध मे निरोधात्मक कार्यवाही के लिये संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित सभी विवादों को भी समयबद्ध तरीके से सूचीबद्ध कर उनका निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाने मे कोई ऐसा व्यक्ति शस्त्रधारक नहीं होना चाहिए, जिसका कोई आपराधिक इतिहास हो व इस सम्बन्ध में समस्त प्रभारी एक प्रमाण पत्र प्रेषित करेंगे। उन्होंने जनपद में अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की समीक्षा की एवं गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत मुकदमों में धारा 14 (1) के तहत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना स्तर पर पुराने शराब के मुकदमों के मालो के निस्तारण और एक विशेष अभियान चलाकर थानो पर लंबित विवेचनाओ का शीघ्र निस्तारण करने व वांछित अपराधियों कि गिरफ्तारी के लिये तमाम थाना प्रभारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि समस्त थाना प्रभारी अवैध शराब के सम्बन्ध मे सभी निरंतर चैकिंग अभियान चलाएंगे।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मास्क का इस्तेमाल, सेनेटाइजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ड्यूटी करने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जनता का मास्क पहनने व सेनटाइज का प्रयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिये जागरूक करें। इसके अलावा उन्होंने जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकार बंधुओं से बेहतर समन्वय बना कर वर्क करें और सभी से अच्छा व्यवहार रखें। थानाक्षेत्र के व्यापारियों तथा सम्भ्रांत व्यक्तियों की नियमित गोष्ठि सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा ली जाए, जिससे उनकी समस्या सुनकर समयबद्ध तरीके से उनका निस्तारण किया जा सकें।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में साईबर अपराधो से बचाव के लिये दिनांक 13 जनवरी 2021 से सात दिवसीय एक विषेश अभियान "ऑपरेशन साइबर कवच'' चलाये जाने के सम्बन्ध में सभी को विस्तृत जानकारी दी गई कि स्कूल तथा कॉलेजों में जाकर साईबर क्राइम संबंधी प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के साईबर क्राइम के संबंध में जागरुक करेंगे तथा व्यापार मंडल, उधोग बंधु, सर्राफा व्यापारियों की मीटिंग लेकर एवं तहसील, थाना, अन्य सरकारी दफ्तरो में, बैंक आदि को पीपीटी, पैम्फलेट्स एवं पोस्टर के माध्यम ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरुक करेंगे। गाँवो एवं कस्बों में चैपाल कर पोस्टर एवं पैम्फलेट्स आदि के माध्यम से साईबर ठगी बैंक फ्राड से बचाव हेतु जागरुक करेगें।
इस अवसर पर गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी नगर रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रहम सिंह, क्षेत्राधिकारी सिकन्दराराऊ सुरेन्द्र सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी मौजूद रहे।