एसपी ने श्रमदान कर जनपदवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश

एसपी ने श्रमदान कर जनपदवासियों को दिया स्वच्छता का संदेश

हापुड़। देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव एवं हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में श्रमदान कर जनपद वासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके जनपद के थानों में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की अगुवाई में पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने पुलिस के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पुलिस लाइन में पहुंचकर स्वच्छता अभियान चलाते हुए इधर उधर बिखरे पड़े कूड़े कचरे को अपने हाथों से उठाकर डस्टबिन में डाला।

हाथ में झाडू थामकर साफ सफाई कर रहे पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने कहा कि स्वच्छता सौ बीमारियों को शरीर से दूर भगाने की एक ऐसी दवा है जिसे देश के प्रत्येक नागरिक को रोजाना कम से कम दो वक्त जरूर लेना चाहिए। स्वच्छता जहां मनुष्य के रहन सहन की पहचान कराती है वही साफ सफाई रहने से घर के सदस्य भी बीमारी से दूर रहते हैं।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के पुलिस लाईन मेें स्वच्छता अभियान में जुटते ही जनपद भर के सभी थानों के आला अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने दफ्तर एवं आवासों में साफ सफाई करने में जुट गए।

Next Story
epmty
epmty
Top