एसपी सिटी ने रंगे हाथ पकड़ा रिश्वतखोर दारोगा- एसएसपी ने किया निलंबित

एसपी सिटी ने रंगे हाथ पकड़ा रिश्वतखोर दारोगा- एसएसपी ने किया निलंबित

मेरठ। गाड़ी शोरूम स्वामी से रिश्वत की वसूली करने के लिए पहुंचे चौकी इंचार्ज को एसपी सिटी में रंगे हाथ पकड़ लिया। एसपी सिटी की जांच रिपोर्ट के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की कार्यवाही से भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

दरअसल बताया जा रहा है कि नौचंदी थाना क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित गाड़ी शोरूम से एक व्यक्ति ने कार खरीदी थी। शोरूम स्वामी के खिलाफ गाड़ी खरीदने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। मुकदमे की विवेचना मेडिकल थाने पर के ब्लॉक चौकी प्रभारी सोनू कुमार को सौंपी गई थी। आरोप है कि मुकदमे से नाम निकालने के नाम पर चौकी प्रभारी सोनू कुमार ने गाड़ी स्वामी के सामने 50000 रूपये की मांग रख दी। इतना ही नहीं रिश्वत की रकम लेने के लिए चौकी प्रभारी गाड़ी वाले के शोरूम पर ही पहुंच गए। शोरूम स्वामी ने इसी बीच रिश्वत मांगने के इस बड़े मामले की जानकारी एसपी सिटी विनीत भटनागर को दे दी।

सूचना मिलते ही एसपी सिटी विनीत भटनागर भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके पर दारोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके बाद शोरूम स्वामी ने दारोगा के खिलाफ रकम वसूली की तहरीर देने से इनकार कर दिया। लेकिन एसपी सिटी की प्रथम दृष्टया जांच में रिश्वत मांगने का मामला सामने आ चुका था।

लिहाजा एसपी सिटी विनीत भटनागर ने चौकी प्रभारी की रिपोर्ट एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सौंप दी। जिस पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसएसपी द्वारा रिश्वतखोर चौकी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top