इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले कर एसपी ने बदल दी थानों की सूरत

इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले कर एसपी ने बदल दी थानों की सूरत

शामली। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने की दृष्टि से विभिन्न थानों में तैनात 9 इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए गये हैं। आधा दर्जन से भी अधिक इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले कर दिये जाने से अब जनपद के तकरीबन सभी थानों की सूरत बदल गई है।

रविवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत विभिन्न थानों में तैनात 9 इंस्पेक्टर एवं दरोगाओं के तबादले किए गए हैं। जनहित में किए गए तबादलों के अंतर्गत इंस्पेक्टर दिलीप शर्मा को पुलिस लाइन से अपराध शाखा में भेजा गया है।

उपनिरीक्षक सोहनपाल गिरी को पुलिस लाइन से रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कैराना भेजा गया है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को अब कांधला थाने पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाकर भेजा गया है। थाना कांधला पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक गजेंद्र सिंह को अब पुलिस लाइन पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक संदीप कुमार को अब शामली थाना कोतवाली पर भेजा गया है। उपनिरीक्षक सागर सिंह को पुलिस लाइन से थाना आदर्श मंडी में नियुक्ति दी गई है। थाना कैराना की किला गेट चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक पवन सैनी को अब एसओजी में भेजा गया है।

थाना कैराना पर तैनात उपनिरीक्षक बंटी कुमार को अब किला गेट चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात उपनिरीक्षक सुनील कुमार को अब स्थानीय अभिसूचना इकाई शामली से संबद्ध किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top