पुत्र ही निकला मां का हत्यारा
ललितपुर। पुलिस ने महिला हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने मां के हत्यारे उसके ही जिगर के टुकड़े को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार विगत 12 सितम्बर को देवगढ़ रेलवे स्टेशन ललितपुर के पास इमरती बाई की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पुत्र सचिन की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। एसपी ललितपुर प्रमोद ने एसओजी, सर्विलांस व कोतवाली पुलिस को हत्याकांड के अनावरण के लिए लगाया था। मृतका के पुत्र ने पुलिस को काफी भटकाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहा। आज पुलिस ने सचिन पुत्र बच्चू लाल अहिरवाल निवासी बम्हराना थाना नाराहट जनपद ललितपुर को सूचना के आधार पर देवगढ़ क्राॅसिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ की, तो उसने बताया कि घटना की रात्रि वे अपने गांव लौट रहे थे। टैक्सी आदि साधन न मिलने पर वे सड़क किनारे लेट गये थे।
सचिन ने उस दिन अधिक शराब पी ली थी और नशे में अपनी मां से शादी कराने के लिए कहा था। इस पर मां ने उसे डांट दिया था। इससे सचिन काफी नाराज हो गया और उसने नशे में अपनी मां के सिर पर पत्थर मार दिया। जब कुछ देर बाद उसका नशा टूटा, तो वह अपनी मां को इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में संजय कुमार शुक्ला प्रभारी निरीक्षक, जितेन्द्र सिंह चंदेल एसओजी प्रभारी, एसआई गुलाम हुसैन, राजबाबू यादव, मनोज कुमार, हैड कांस्टेबिल शत्रुन्जय सिंह, कांस्टेबिल अरूण त्रिपाठी, देवेन्द्र कुमार, अमित पाठक, रविन्द्र प्रताप, रंजीत कुमार आदि मौजूद रहे।