ड्यूटी पर भिड़े सिपाही-चले लात व घूंसे- तानी राइफल-अब होगी जांच

ड्यूटी पर भिड़े सिपाही-चले लात व घूंसे- तानी राइफल-अब होगी जांच

हमीरपुर। किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद ड्यूटी पर तैनात सिपाही आपस में ही भिड़ गए। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाएं और एक सिपाही ने दूसरे सिपाही पर अपनी इंसास राइफल तान दी। गनीमत इस बात की रही कि राइफल के भीतर उस समय मैगजीन नहीं थी, अन्यथा कोई बड़ा मामला भी हो सकता था।

दरअसल निगरानी समिति के सदस्य हमीरपुर आए हुए थे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक की ओर से पुलिस के कुछ जवानों की एस्कॉर्ट ड्यूटी लगाई गई थी। जिस समय निगरानी समिति के सदस्य लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन के भीतर मौजूद थे। उसी समय गेस्ट हाउस के बाहर किसी बात को लेकर कांस्टेबल ड्राइवर शेषलाल एवं कांस्टेबल देवेंद्र के बीच कहासुनी हो गई। शुरुआती तू तू -मैं मैं के बाद इस विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। दोनों ने एक दूसरे के साथ उठापटक करते हुए लात घूंसे बरसाए। अंत में राइफल तानने तक की नौबत आ गई। इस बात की जानकारी जब निगरानी समिति के सदस्य भरोसी लाल तक पहुंची तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित से कर दी। पुलिस अधीक्षक ने डयूटी के दौरान दो सिपाहियों में मारपीट होने की जानकारी मिलते ही सिपाही देवेंद्र सिंह को तत्काल एस्कोर्ट ड्यूटी से हटा दिया और उसके स्थान पर अन्य सिपाही की तैनाती कर दी। उन्होंने ड्यूटी के दौरान दो सिपाहियों के बीच में मारपीट के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच सीओ सदर को सौंपी है

Next Story
epmty
epmty
Top