चुनाव ड्यूटी के दौरान गश खाकर गिरा सिपाही- गई जान

चुनाव ड्यूटी के दौरान गश खाकर गिरा सिपाही- गई जान
  • whatsapp
  • Telegram

हमीरपुर।‍ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान राठ क्षेत्र मे एक मतदाता व सिपाही की हालत बिगड़ने के बाद मृत्यु हो गयी वही सुमेरपुर क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी गश खाकर गिर गया जिसे जिला असपताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि मझगवा थाना क्षेत्र के टोलारावत गांव में तीसरे चरण की पंचायत चुनाव ड्यूटी कर रहे सिपाही अरविन्द दीक्षित (55) चित्रकूट जिले में आरक्षी के पद पर तैनात थे। उन्‍हें राठ ब्लाक के टोलारावत गांव में डयूटी लगायी गयी थी। अस्वस्थ होने के कारण वह अपने पुत्र को लेकर चुनाव ड्यूटी करने आये थे। कल देर रात उनकी हालत बिगड़ गयी और उनका पुत्र सीएचसी राठ लेकर गया, मगर उपचार न मिलने के कारण उन्हे जिला अस्पताल महोबा लिये जा रहा था कि रास्तें में दम तोड़ दिया।

सीओ अखिलेश राजन का कहना है कि आरक्षी की मृत बीमारी से हुई है वहीं राठ के गल्हिया गांव में बने मतदान करने गये सुकलहरी गांव निवासी 75 वर्षीय उदयभान बूथ के अंदर पीठासीन अधिकारी के टेबल पर पहुंचे कि तभी अचानक उनकी हालत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top