सिपाही ने की आत्महत्या

सिपाही ने की आत्महत्या

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छुट्टी पर आए एक आरक्षी ने गृह क्लेश से तंग आकर आत्महत्या की ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने आज कहा कि कमल सिंह बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव हसनपुर का निवासी था तथा 1 जनवरी को छुट्टी लेकर अपने घर आया था। कल उनके भाई का पुत्र खाना लेकर उनके कमरे पर पहुंचा । दरवाजा खटखटाने के बाद भी जब नहीं खुला तब वह वापिस चला गया। बाद में उसके अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा कमरे में झांक कर देखा तो वह लहुलुहान पड़ा हुआ था।

पुलिस ने कहा कि मौके से तमंचा बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया गृह क्लेश होना सामने आया है।

Next Story
epmty
epmty
Top