SOG कांस्टेबल ने डांस करते हुए धड़ाधड़ फोड़े कारतूस- आए कहां से?

SOG कांस्टेबल ने डांस करते हुए धड़ाधड़ फोड़े कारतूस- आए कहां से?

मेरठ। पुलिस के एसओजी विभाग में तैनात कांस्टेबल ने शादी समारोह की पार्टी में बज रहे गाने पर साथियों के साथ जोरदार डांस करते हुए तड़ातड़ अपनी पिस्टल से हर्ष फायरिंग करते हुए जमकर कारतूस फोड़े। खाकी द्वारा सरकार के हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध के बावजूद कारतूस फोडे जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए अब अफसरों ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। तकरीबन डेढ़ साल पुराना बताया जा रहा है यह वीडियो एक शादी समारोह का है। जिसमें एसओजी में तैनात सिपाही कुर्बान अपनी सरकारी पिस्टल से शादी समारोह में बज रहे गाने पर दोस्तों के साथ डांस करते हुए हर्ष फायरिंग के तौर पर धड़ाधड़ कारतूस फोड रहा है। अब सवाल यह उठ रहा है कि सरकारी पिस्टल में हर्ष फायरिंग के लिए प्रयोग किए गए कारतूस कांस्टेबल के पास आए कहां से? वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने अब इस मामले की जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं।

एसपी क्राइम अमित कुमार ने बताया है कि वायरल हो रहा वीडियो तकरीबन डेढ़ साल पुराना होना बताया जा रहा है। सिपाही से वीडियो के बारे में जानकारी जुटाते हुए इस बात की जांच की जाएगी कि सरकारी पिस्टल से फायरिंग किए जाने के लिए कांस्टेबल के पास कारतूस कहां से आए? साथ ही किस शादी समारोह में यह हर्ष फायरिंग की गई है, इसकी भी जांच की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top