SOG व पुलिस ने किया बाईक शोरूम में चोरी का खुलासा

SOG व पुलिस ने किया बाईक शोरूम में चोरी का खुलासा

सहारनपुर। पुलिस और एसओजी की टीम ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए बाईक शोरूम के ताले तोडकर की गई चोरी का खुलासा किया है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने शोरूम से चोरी कर एक मकान में छिपाकर रखी गई डेढ दर्जन बाईक बरामद करते हुए बडी उपलब्धि हासिल की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर पी चिनिप्पा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी व थाना सदर बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए इसरार अहमद पुत्र निसार, आस मौहम्मद पुत्र नूर मौहम्मद निवासी ग्राम इस्लामनगर थाना रामपुर मनिहारान व सद्दाम अली पुत्र वाजिद निवासी ग्राम हाजीपुर थाना गंगोह सहारनपुर को गिरफ्तार कर गत शुक्रवार 11 दिसंबर की रात्रि में टीवीएस शोरूम के शटर के ताले तोड़कर की गई चोरी की बडी वारदात का खुलासा किया है। कई दिन की भागदौड के बार बामुश्किल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा हैं।


गिरफ्तार किये गये बदमाशोें की निशानदेही पर पुलिस द्वारा रेलवे कॉलोनी के खाली पड़े एक मकान में छिपाकर रखी गई 18 बाईके बरामद की गई है। बदमाशों को गिरफ्तार कर शोरूम से की चोरी की गई बाईकें बरामद करने वाली टीम में सदर बाजार थाना प्रभारी पंकज पंत, सर्विलांस प्रभारी जयवीर सिंह, स्वाट टीम प्रभारी अजब सिंह, अभिसूचना विंग प्रभारी अजय सिंह गौड़, उप निरीक्षक विजय सिंह थाना सदर बाजार, हेड कांस्टेबल शाहनवाज थाना सदर बाजार, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण शर्मा, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, विकास, सुनील, सुमित कुमार, कुणाल मलिक, कमल कौशिक, मोहित कुमार, विनीत हुड्डा, विपिन कौशिक आदि शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top