सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने काम के दबाव में की खुदकुशी

हैदराबाद। तेलंगाना में हैदराबाद के चंदानगर में मंगलवार को एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने कथित तौर पर काम के दबाव में आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि साॅफ्टवेयर इंजीनियर अनिल कुमार (34) चंदानगर में अपने अपार्टमेंट में छत के पंखे से लटके पाये गये।
सूत्रों के अनुसार अत्यधिक कार्य आवंटन के अलावा कार्यालय से बार-बार फोन आने से वह तंग आ गये थे।
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के मूल निवासी अनिल कुमार पिछले कुछ सालों से शहर के गाचीबावली इलाके में टीसीएस में काम कर रहे थे। वह अपनी पत्नी ज्योति और चार साल की बेटी मल्लिका के साथ एक अपार्टमेंट में रह रहे थे।
पीड़ित की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ता
Next Story
epmty
epmty