हिंसा में आदिवासी नेता सहित इतने लोग हुए गिरफ्तार

हिंसा में आदिवासी नेता सहित इतने लोग हुए गिरफ्तार

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एक पूजा स्थल पर कथित जबरन धर्मांतरण को लेकर हुई हिंसा के मामले में मंगलवार देर रात तक एक आदिवासी नेता सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इस हिंसा में भारतीय पुलिस सेवा का एक अधिकारी और कुछ अन्य लोग घायल हो गए। कानून-प्रवर्तन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। सोमवार को हुए इस पथराव में पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार घायल हो गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में आदिवासी नेता रूपसाई सलाम भी शामिल है। पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पाटिलिंगम ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top