फ्लैट में विस्फोट और आग लगने से इतने लोगों की हुई मौत

फ्लैट में विस्फोट और आग लगने से इतने लोगों की हुई मौत

लंदन। ब्रिटेन में जर्सी के ब्रिटिश चैनल द्वीप पर एक फ्लैट में विस्फोट और आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है।

जर्सी के दमकल एवं बचाव सेवा के प्रमुख पॉल ब्राउन ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन बताया कि दमकल सेवा को शुक्रवार रात इमारत में निवासियों द्वारा गैस की गंध आने की सूचना मिलने के बाद जांच की गई। इसके घंटों बाद धमाका हुआ। जर्सी पुलिस ने टि्व्ट किया "विस्फोट में मारे गए द्वीपवासियों की संख्या अब पांच हो गई है।

पुलिस ने घंटों पहले एक ट्वीट में कहा था कि खोज और बचाव अभियान को "एक रिकवरी ऑपरेशन" में बदल दिया गया है। विस्फोट का कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया गया है। जर्सी पुलिस के मुख्य अधिकारी रॉबिन स्मिथ ने कहा कि गैस रिसाव "संभावित लगता है।"

Next Story
epmty
epmty
Top