फायरिंग मामले में इतने आरोपी गिरफ्तार- एक आरोपी पूर्व में पकड़ा गया
अलवर, भिवाड़ी पुलिस ने र्गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर बहरोड अस्पताल मे फायरिंग का प्रयास करने के मामले मे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फायरिंग बदला लेने को लेकर की थी।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार द्वारा आपराधिक घटनाओ पर कार्यवाही करने के निर्देश पर थानाधिकारी विरेन्द्रपाल ने पांच जनवरी को जिला अस्पताल बहरोड मे पुलिस हिरासत में गैंगस्टर विक्रम उर्फ लादेन पर फायरिंग करने के मामला दर्ज किया गया जिस पर आज आरोपी रामफल उर्फ रजत, निवासी जैनपुरबास और प्रकाश निवासी जैनपुरबास को गिरफ्तार किया गया। पांच जुलाई को बहरोड मे पुलिस अभिरक्षा मे चल रहे आरोपी विक्रम उर्फ लादेन का जिला अस्पताल बहरोड मे स्वास्थ्य परीक्षण कराने के उपरान्त अस्पताल मे जसराम पटेल की हत्या का बदला लेने की रजिश रखते हुए लादेन पर फायरिंग पर फायरिंग की गई। जिस पर मौके पर पुलिस जाप्ता द्वारा एक आरोपी सचिन उर्फ रोमी मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। घटना को मध्यनजर रखते हुए वाछित आरोपियों की तलाश करते हुए आज दोनों को गिरफ्तार किया गया।