UP में पंजाब से दारू की तस्करी- कैंटर में लदा शराब का जखीरा बरामद

UP में पंजाब से दारू की तस्करी- कैंटर में लदा शराब का जखीरा बरामद

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से पंजाब से शराब लाकर खपाने में लगे दो तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से आयशर कैंटर में लदे शराब के भारी जखीरे को बरामद कर शराब की तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया है।

मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अवैध कार्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह के साथ चेकिंग अभियान चला रही थी।


बसी राजबाहा पुलिया पर आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल में लगे प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक विष्णु कुमार गौतम, उप निरीक्षक संदीप कुमार, कांस्टेबल नरोत्तम सिंह, कांस्टेबल सोमवीर, कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल अमित कुमार ने सामने से आते कैंटर को रुकने का इशारा किया। चेकिंग पॉइंट पर ट्रक को रोकने के बजाय चालक स्पीड बढ़ाकर वहां से भाग निकला। थाना प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम के साथ पीछा कर ट्रक को रुकवा लिया। उसकी जब तलाशी ली गई तो उसके भीतर से 440 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है। जिसकी कीमत तकरीबन 16 लाख रुपए होना बताई जा रही है।

पुलिस ने बरामद हुई शराब और कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पंजाब से शराब की तस्करी करके लाने वाले कपिल पुत्र चौधरी चरण सिंह निवासी ग्राम ढवारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा तथा नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम उमरा थाना हांसी जनपद हिसार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों तस्करों से पूछताछ कर उनके आपराधिक इतिहास का पता लगाने में जुटी हुई है।

epmty
epmty
Top