कप्तान अभिषेक के ऑपरेशन से चेहरों पर स्माईल- 73 गुमशुदा व अपहृता बरामद

कप्तान अभिषेक के ऑपरेशन से चेहरों पर स्माईल- 73 गुमशुदा व अपहृता बरामद

बिजनौर। किसी भी परिवार का सदस्य गुम हो जाता है या उसका अपहरण कर लिया जाता है तो उसके परिवार के लोगों में टेंशन उत्पन्न हो जाती है। कहीं उनके परिवार के सदस्य के साथ कोई अनहोनी न हो जाये। इस संकट के दौर में पीड़ित परिवार को किसी पर भरोसा रहता है तो उसका नाम है पुलिस। ऐसी समस्याओं को समझते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने ऑपेरशन स्माइल को मजबूती देने के लिये थाने स्तरों पर टीमों का गठन किया और उस सम्बंध में निर्देश दिये।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा के निर्देशन में जिले की थाना पुलिस द्वारा ऑपरेशन स्माईल के अंतर्गत सितम्बर माह में अपह्रताओं को सकुशल बरामद किया गया। पीड़ित परिवारों को उनके सदस्यों को सकुशल सुपुर्द किये जाने पर बिजनौर पुलिस के प्रति जनविश्वास कायम हुआ है। ऑपरेशन स्माईल के तहत कार्रवाई करने में प्रथम श्रेणी में शहर कोतवाली पुलिस और दूसरे नंबर थाना धामपुर पुलिस रही। बिजनौर पुलिस द्वारा सितम्बर माह में ऑपरेशन स्माईल के तहत की गई कार्रवाई से खोजी न्यूज आपको रूबरू कराता है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उन्हें स्वावलंबन बनाने के लिये मिशन शक्ति अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस इस अभियान को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में बिजनौर पुलिस कप्तान अभिषेक झा की अगुवाई में बिजनौर द्वारा पुलिस मिशन शक्ति अभियान को पुख्ता करने के लिये ऑपरेशन स्माइल अभियान के अंतर्गत सितम्बर माह में 73 गुमशुदा एवं अपह्रताओं को सकुशल बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा द्वारा ऑपरेशन स्माईल के तहत जनपद के सभी थानों पर पुलिस टीमों को गठन कर बरामदगी हेतु लगाया गया था, जिसके द्वारा गुमशुदा अपह्रताओं व अपह्रतों को सकुशल बरामद किया गया। शहर कोतवाली पुलिस ने 10, थाना हल्दौर पुलिस ने 2, थाना मंडावर पुलिस ने 2, थाना नजीबाबाद पुलिस ने 6, थाना मंडावली पुलिस ने 2, थाना नांगल पुलिस ने 3, थाना चांदपुर पुलिस ने 4, थाना नूरपुर पुलिस ने 7, थाना शिवकलां पुलिस ने 1, थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 2, थाना बढ़ापुर पुलिस ने 1, थाना नगीना देहात पुलिस ने 2, थाना धामपुर पुलिस ने 8, थाना स्योहारा पुलिस ने 7, थाना नहटौर पुलिस ने 7, थाना शेरकोट पुलिस ने 1 और थाना रेहड़ पुलिस ने 1, थाना अफजलगढ़ पुलिस ने 7 अपह्रताओं/अपह्रतों को सकुशल बरामद किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top