बुलेट पर कर रहा था स्मैक की तस्करी- चढ़ा पुलिस के हत्थे
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव की अगुवाई में थाना कैराना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाने पर लिखा-पढ़ी कर उसे कारागार भेज दिया है।
गौरतलब है कि दिनांक 5 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी एवं बरामदगी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर अपराधी ो गिरफ्तार किया है, जिसके पास से अवैध स्मैक 110 ग्राम, तस्करी में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल को बरामद किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नदीम उर्फ महिन्द्रा पुत्र राशिद निवासी मौहल्ला गुजरान थाना कैराना जनपद शामली व फरार आरोपी का नाम आमिल पुत्र कामिल निवासी ग्राम लोहीपुर-माल्लीपुर थाना कांधला जनपद शामली बताया है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिसय ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्ष राहुल कादियान, कांस्टेबल संदीप कुमार, मुस्तुफा खान, पवन कुमार शामिल रहे।