सेल्फी लेते समय यमुना में नाव पलटने से डूबे छह युवक
लखनऊ। खतरे के निशान से ऊपर बह रही यमुना नदी में आये उफान का नजारा देखने के लिए नाव में सवारी कर रहे छह युवक सेल्फी लेने के चक्कर में नदी के भीतर जा गिरे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को तो खोजबीन करते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया है। जबकि 3 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक युवक अभी तक लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है।
जालौन जनपद के कालपी थाना क्षेत्र में यमुना नदी खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही है। अथाह पानी से उफनती हुई नदी का नजारा देखने के लिए छह युवक नाव में सवार होकर पानी में पहुंच गए। इस दौरान सेल्फी लेते वक्त युवकों की नाव पलट गई और सभी छह युवक पानी में डूब गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दो युवकों को सकुशल निकालकर बचा लिया है। घटना कोतवाली क्षेत्र के व्यास मंदिर के पास की बताई जा रही है। जहां उरई से आए 6 लड़के मल्लाह को प्रलोभन देकर उसकी नाव में सवार हुए और नदी के बहाव की तरफ चले गए। इस दौरान नदी के तेज बहाव के बीच युवकों ने अपने मोबाइल से धड़ाधड़ सेल्फियां लेनी शुरू कर दी। इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया और असंतुलित होकर वह नदी में पलट गई। जिससे उसमें सवार 6 लोग डूब गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद एनडीआरएफ की 3 टीमों के अलावा जिला प्रशासन की दो टीमें युवकों को तलाशने में जुट गई। इस दौरान दो युवकों को तो गोताखोरों ने सकुशल बचा लिया है। इसके अलावा घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने तीन युवकों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि एक युवक की अभी तक तलाश जारी है।