ITI के अंदर जुआ खेलकर किस्मत चमका रहे छह गिरफ्तार

ITI के अंदर जुआ खेलकर किस्मत चमका रहे छह गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। निजी आईटीआई औद्योगिक संस्थान के भीतर जुआ खेलते हुए अपनी किस्मत चमकाने का प्रयास कर रहे आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हजारों रुपए की नगदी, ताश के पत्ते और एक कार बरामद की है।

मंगलवार को जनपद की थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को स्थानीय ओम प्रकाश राणा मेमोरियल औद्योगिक संस्थान के भीतर कुछ जुआरियों द्वारा जुआ खेलने की जानकारी हाथ लगी। पुलिस ने तुरंत ही एक टीम गठित की और मुखबिर की ओर से बताए गए निजी आईटीआई कॉलेज पर छापामार कार्यवाही की। पुलिस की इस छापामार कार्यवाही में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मदीनपुर निवासी मुस्तकीम पुत्र यासीन, हरियाणा के जनपद सोनीपत के कस्बा व थाना गन्नौर के मोहल्ला बड़ी रोड निवासी ओम प्रकाश सैनी पुत्र विशाल तथा दलवीर पुत्र कर्ण सिंह, बुढ़ाना कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी परवेज पुत्र मुनीर, थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव सौरम निवासी सलीम पुत्र मुनीज तथा थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली निवासी इरशाद पुत्र अख्तर को रंगे हाथ जुआ खेलते हुए दबोच लिया। जुआरियों के कब्जे से 25 हजार 200 रूपये की नगदी के अलावा ताश के 52 पत्ते एवं एक टोयोटा कार बरामद हुई है। आईटीआई स्कूल के भीतर जुआरियों की धरपकड़ किए जाने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस गिरफ्तार किए गए जुआरियों को लेकर थाने आई और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top