लापता उज्जैन निवासी युवक की हत्या के मामले के छह आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में उज्जैन निवासी लापता युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले रविवार से लापता युवक लोकेश की लाश को कल एक खेत पर बने कुए से पुलिस ने बरामद की थी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि विगत 03 नवम्बर को फरियादी सोमिल ने अपने साथियों के साथ ढोढर पुलिस चौकी पर सूचना दी कि 01 नवम्बर को वह अपने साथियों के साथ परवरिया ग्राम में ढाबे पर खाना खाने के लिये रूका था। जहां पर गांव में किराने की दुकान पर सिगरेट के दाम को लेकर दुकानदार यश चौहान से झगडा हुआ था। इस पर दुकानदार यश चौहान ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर फरियादी और उसके साथियों के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें एक साथी लोकेश (22) निवासी राजीव नगर उज्जैन अपनी जान बचाकर ढोढर तरफ भागा तो यश चौहान और उसके साथियों द्वारा लोकेश का पीछा किया और उसको पकडकर उसके साथ मारपीट की। फरियादी व उसके अन्य साथी भी वहां से जान बचाकर भाग गये।
अगले दिन उज्जैन में सभी साथी मिले लेकिन लोकेश नही आया जिसका मोबाइल भी बंद था। इसकी तलाश के लिये वापस परवलिया आये। लोकेश के नही मिलने पर चौकी ढोढर पर पहुँच कर घटना के संबंध में सूचना दी। इस पर पुलिस के द्वारा गुम शुदा लोकेश के संबंध में गुम इंसान एवं मारपीट के संबंध में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस दल का गठन कर गुम शुदा की तलाश और आरोपियों की धरपकड शुरू की गयी। पुलिस टीमों द्वारा घटना स्थल ग्राम परवलिया के डेरे व आसपास के सभी घरों एवं संदिग्ध स्थानों पर गहन तलाशी ली गई। घटना स्थल के आसपास के निवासियों से पूछताछ की गई। गुमशुदा की तलाश हेतु उसके मोबाइल नंबर एवं संदिग्धों के मोबाइल नंबरों की जानकारी लेकर सायबर सेल की टीम द्वारा सूक्ष्मता से जाँच की गई। सीसीटीवी चैकिंग में लगाई गई टीम के द्वारा घटना स्थल व आसपास हाइवे की होटल एवं ढाबो के करीबन 100 से अधिक कैमरो के सीसीटीवी फुटैज खंगाले, ड्रोन केमरे के माध्यम से सर्चिंग की एवं घटना के संबंध में महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किया।
घटना स्थल पर एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वार्ड की सहायता से भी तकनीकी आधार पर गुमशुदा की तलाश की गई। घटना स्थल के पास पुलिया व नाला होने एवं आसपास के कुंओ की तलाश हेतु एसडीआरएफ की सहायता से एक टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा गोताखोरी करके, कुंए में बलई चलाकर एवं कैमरे की सहायता से भी तलाशी की गई ।
उक्त सभी टीमों के द्वारा की गई तलाशी एवं अनुसंधान में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ की गई जिनके द्वारा प्राथमिक जांच में लगातार पुलिस को गुमराह किया गया किन्तु प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा गुमशुदा लोकेश की हत्या करना स्वीकर किया एवं हत्या करने के बाद शव को परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुएं में फेंकना बताया है। आरोपियों की निशानदेही पर ग्राम परवलिया के सरफराज खान के खेत पर बने हुए कुएं से गुमशुदा लोकेश के शव को बरामद किया गया एवं गुमशुदा लोकेश की मारपीट कर हत्या कर शव कुएं में फेंकने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में यश चौहान, पीयूष चौहान, रिंकू चौहान, अभिषेक चौहान, क्रिश उर्फ विराट चौहान, रितिक चौहान शामिल हैं।