संभल में हालत हुए बेकाबू- SP डिप्टी DM घायल- कप्तान ने संभाली गन
संभल। मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंची टीम का विरोध करते हुए इकट्ठा हुई हजारों की भीड़ द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर डिप्टी कलेक्टर घायल हो गए हैं। एसपी को भी चोट लगने की जानकारी मिल रही है। कोतवाली में ले जाएं गए डिप्टी कलेक्टर को डॉक्टर से ट्रीटमेंट दिलाया जा रहा है। कई पुलिस कर्मी पथराव और भगदड़ की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। एसपी ने हालातो पर नियंत्रण करने के लिए खुद गन उठाई और उग्र भीड़ को खदेड़ा है।
रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने के लिए पहुंची प्रशासन की टीम को देखकर उग्र हुई भीड़ में गदर मचा दिया है। पथराव के साथ कई जगह भीड़ द्वारा आगजनी की गई है।
5 दिन में दूसरी बार सर्वे करने के लिए जब प्रशासन की टीम रविवार को हिंदू पक्ष के वकील और सरकारी वकील के साथ डीएम-एसपी तथा एसडीएम मस्जिद के भीतर गए तो इकट्ठा हुई भीड़ ने मस्जिद में घुसने की कोशिश की.
बाहर तैनात पुलिस ने जब उन्हें अंदर जाने से रोक दिया तो उग्र हुई भीड़ ने पुलिस के ऊपर पथराव कर दिया। बवाल इस कदर काटा कि पुलिस को पहले आंसू गैस के गोले दागने पड़े फिर लाठी चार्ज करके भीड़ को खदेड़ना पड़ा। आसपास के थानों की फोर्स को मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने खुद गन उठाकर उग्र भीड़ को खदेड़ा है। जामा मस्जिद के आसपास के तकरीबन 200 मीटर के इलाके में जगह-जगह पथराव कर रही भीड़ की वजह से गलियां पत्थर से भर गई है।
हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे पहले से ही यह पत्थर पुलिस पर हमला करने के लिए इकट्ठा किए गए हो, इस दौरान भगदड़ और पथराव की चपेट में आकर कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। उग्र हुई भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया है कि सर्वे का काम पूरा हो चुका है और सर्वेक्षण की टीम को पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षित रूप से अपनी जगह पर पहुंचा दिया है। उन्होंने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा है जो भी शरारती तत्व है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।