गाली देने पर बहन को उतार दिया मौत के घाट

गाली देने पर बहन को उतार दिया मौत के घाट

लखनऊ। पुलिस ने रेखा हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया। जांच के दौरान पता चला कि बहन ने भाई को गाली दी थी, जो उसे बहुत बुरी लग गई थी। गाली देने से आगबबूला हुए भाई ने अपनी बड़ी बहन की गला काटकर हत्या कर दी और उसे नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है।



प्रदीप अवस्थी उर्फ अन्नू पुत्र स्व. कृष्ण प्रकाश अवस्थी निवासी वार्ड शहजादपुर कस्बा अमेठी थाना गोसाईगंज लखनऊ ने विगत 17 जनवरी को थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसने ग्राम बहादुरपुर गुडम्बा में जमीन बेची थी। जमीन बेचकर उसे 84 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। उसने उक्त रुपये खुर्शीद व सलमान निवासीगण अमेठी को रखने के लिए दिये थे। जब उसने उक्त रुपये मांगे तो उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच की व धमकी दी। इसी विवाद के चलते उक्त लोगों ने उसकी 45 वर्षीय बहन की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी थी। थाना गोसाईगंज व डीसीपी दक्षिणी की सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम हत्याकांड के खुलासे के लिए लगाई गई थी। इस मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस को मृतका के भाई प्रदीप पर शक हुआ, तो वह उसे लेकर जमीन बेचने की सत्यतता जानने के लिए गुडम्बा बहादुरपुर पहुंची। इस दौरान पता चला कि प्रदीप ने कोई जमीन बेची ही नहीं है और न ही उसकी कोई जमीन वहां थी।


पुलिस ने जब प्रदीप से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने अपनी बहन की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसकी बहन रेखा थोड़ी कम दिमाग थी। उसे आंख से नहीं दिखाई देता था और वह उस पर बोझ बन चुकी थी। घर का सारा काम भी उसे ही करना पड़ता था। यदि वह किसी वजह से भोजन नहीं पका पाता था, तो वह उसे गाली देती थी।

प्रदीप ने बताया कि विगत 13 जनवरी को उसने अपनी बहन को बर्तन साफ करने के लिए कहा था, इस पर बहन ने उसे गाली दी थी, जो उसे बहुत बुरी लग गई थी और उसने उसे रास्ते से हटाने का निश्चय कर लिया था। योजना के तहत 17 जनवरी की दोपहर लगभग 3 बजे वह रेखा को बाग में ले गया और वहां उसकी गला काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसने शव को आम के बाग में बने सूखे नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आला-ए-कत्ल बांका भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के आदेशानुसार अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी लखनऊ सुरेश चंद्र रावत के निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने का कार्य कर रही है। इसी दिशा में आज पुलिस ने रेखा हत्याकांड का खुलासा कर दिया। आरोपी ने खुद को निर्दोष होने का अभिनय रचते हुए दूसरों को फंसाने की भरपूर कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने दूध का दूध और पानी का पानी करते हुए असली कातिल को जेल की सींखचों के पीछे पहुंचा दिया।




Next Story
epmty
epmty
Top