लडकी को भगाने का साईड इफेक्ट- बीच सडक खाने पडे लात घूंसे चप्पल

लडकी को भगाने का साईड इफेक्ट- बीच सडक खाने पडे लात घूंसे चप्पल

मथुरा। धर्मनगरी वृंदावन के पापड़ी चौराहे पर उस समय बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई जब भगाकर लाई गई युवती को गाड़ी में खींचकर ले जा रहे परिजनों ने प्रेमी के ऊपर लात घूंसे एवं सिर पर चप्पलों की बौछार कर दी। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने पहुंची जहां पता चला कि प्रेमी जोड़ा हरियाणा के पलवल से भागकर वृंदावन पहुंचा था।

दरअसल मथुरा के थाना वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के पापड़ी चौराहे पर जब रोजाना की तरह श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों की आवाजाही लगी हुई थी, उसी समय चौराहे पर आकर रुकी कार से उतरे लोगों ने सड़क पर एक युवक के साथ जा रही लड़की को खींचकर अपनी कार में डाल लिया।

लड़की के साथ चल रहे युवक ने जब युवती को बचाने की कोशिश की तो कार सवार लोगों ने उसकी बीच सड़क पर पिटाई करनी शुरू कर दी और कार में भी तोड़फोड़ कर दी। मौके से होकर गुजर रहे मुंबई के वर्साेवा इलाके में रहने वाले कुछ लोगों ने जब दोनों को बचाने का प्रयास किया तो लड़की के परिजनों ने उनकी भी पिटाई कर दी। सूचना मिलने के बाद केशव धाम पुलिस चौकी के सिपाही मौके पर पहुंचे और सड़क पर बवाल काट रहे सभी लोगों को थाने ले गए। एसएचओ विजय कुमार सिंह ने बताया है कि लड़की के परिजनों ने हरियाणा के पलवल थाने पर अपनी बेटी को भगाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है। लड़का और लड़की बालिग होना बताए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top