5 घंटे चली मुठभेड़ में सिद्दू मूसेवाला के दो हत्यारोपी किए ढेर

5 घंटे चली मुठभेड़ में सिद्दू मूसेवाला के दो हत्यारोपी किए ढेर

अमृतसर। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर चीचा भकना गांव में तकरीबन 5 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस के हाथों दो गैंगस्टर ढेर हो गए हैं। दोनों गैंगस्टर पाकिस्तान भागने वाले थे, दोनों बदमाशों की पहचान भी कर ली गई है।

बुधवार को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर चीचा भकना गांव में पुलिस की पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या में शामिल दो गैंगस्टर के साथ मुठभेड़ हो गई। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया है कि पंजाब पुलिस सिद्दू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों का पीछा कर रही थी। पुलिस की टास्क फोर्स ने चीचा भकना गांव के इलाके में कुछ गतिविधियां देखी तो मुखबीर के जरिए सिधु मूसेवाला हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा एवं मनप्रीत सिंह के यहां पर छिपे होने का पता चला।


पंजाब पुलिस की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जब इलाके में छिपे गैंगस्टर की घेराबंदी की तो पुलिस का घेरा तोड़कर पाकिस्तान भागने की फिराक में लगे दोनों गैंगस्टर्स ने एके-47 एवं पिस्टल से पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। दोनों तरफ से तकरीबन पांच घंटे तक चली मुठभेड में गोलियों की चपेट में आकर दोनों गैंगस्टर ढेर हो गए हैं। पुलिस टीम ने गोलियां चलने की आवाज बंद होने के बाद मौके पर कांबिंग अभियान चलाते हुए एक एके-47 तथा एक पिस्टल बरामद की है।

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के एडीजी प्रमोद बान ने बताया है कि इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top