दिन निकलते ही शटरिंग कारोबारी के घर लूट- परिवार को बनाया बंधक

दिन निकलते ही शटरिंग कारोबारी के घर लूट- परिवार को बनाया बंधक

मेरठ। दिन निकलते ही घर में घुसे बदमाशों ने शटरिंग कारोबारी के परिवार को बंधक बनाते हुए लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। मकान के सौदे के घर में रखे 90 हजार रुपए के अलावा बदमाश सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

शनिवार को सवेरे के समय महानगर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर में रहने वाला शटरिंग कारोबारी शादाब दूध लेने के लिए गया था। इस दौरान परिवार के अन्य लोग अपनी दिनचर्या शुरू करने में लगे हुए थे। शटरिंग कारोबारी जब दूध लेकर वापस लौटा तो उसके पीछे नकाबपोश बदमाश उसके घर में पहुंच गए। जैसे ही शादाब ने दूध को ठिकाने पर रखा वैसे ही बंदूक लिए दो बदमाशों के अलावा हाथ में छुरा लेकर खड़े तीसरे बदमाश ने उसके कंधे पर हथियार रख दिए और हाथ पकड़ कर उसे लेकर बच्चों के पास पहुंचे।


परिवार को बंधक बनाते हुए बदमाशों ने सभी को शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और एक मकान के सौदे के लिए घर में रखे 90000 रुपए की नगदी अपने कब्जे में कर ली। बदमाशों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात अपने कब्जे में लिए और लूटे गए माल को लेकर फरार हो गए। बदमाशों के चले जाने के बाद शोर मचाते हुए जब शादाब ने मदद मांगी तो मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। दिन निकलते ही लूट की वारदात हो जाने से मोहल्ले में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई लेकिन वह दबाने में लगी रही। इसी बीच सीओ कोतवाली अमित कुमार राय को मामले की जानकारी हो गई। उन्होंने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से घटना के संबंध में जानकारी ली। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल कर लूट करके फरार हुए बदमाशों की पहचान में लगी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top