दुर्गा मंदिर में श्री राम की मूर्ति खंडित- लोगों का हंगामा- गांव में..
मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर स्थित श्री दुर्गा मंदिर में प्रतिष्ठापित श्री राम की मूर्ति को खंडित किए जाने से गांव वालों में रोष उत्पन्न हो गया। हंगामा करते हुए धरना देकर बैठे ग्रामीणों द्वारा मूर्ति खंडित करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की गई। गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न होते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने गांव में स्थिति सामान्य होना बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही है।
मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव दिनकरपुर में स्थित श्री दुर्गा मंदिर में विराजमान श्री राम की मूर्ति को खंडित किए जाने से ग्रामीणों में रोष उत्पन्न हो गया। मूर्ति को खंडित किए जाने का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए मंदिर में पहुंचे थे।
श्री राम की प्रतिमा खंडित किए जाने की बात थोड़ी ही देर में गांव भर में फैल गई। मौके पर जमा हुए लोग घटना पर रोष जताते हुए हंगामा कर धरने पर बैठ गए। पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही एसपी देहात संजय कुमार, सीओ बुढ़ाना एवं शाहपुर थाना अध्यक्ष पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन करते हुए हंगामा कर रहे लोगों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शांत कराया।
घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह का कहना है कि गांव दिनकरपुर में मूर्ति खंडित किए जाने की जानकारी मिली है। एसपी देहात के साथ ही सर्विलांस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा है कि मौके पर कानून व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और फोरेंसिक टीम तथा फील्ड यूनिट वैज्ञानिक साक्ष्य इकट्ठा करते हुए घटना के जल्द खुलासे में लगी हुई है। उन्होंने कहा है कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।