खाली प्लॉट में सजा मिला चोरी की बाईकों का शोरूम-चार अरेस्ट

खाली प्लॉट में सजा मिला चोरी की बाईकों का शोरूम-चार अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर वाहन चोर गिरोह के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों का जखीरा बरामद किया है। अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किए गए चारों बदमाशों ने विभिन्न स्थानों से चोरी की गई बाईकों को एक खाली पडे प्लॉट के भीतर पूरे सलीके से रखा हुआ था।


श्रावण मास के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में वाहन चोर गिरोह की धरपकड़ के लिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय तथा सीओ सदर के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने अपनी टीम के साथ बीती रात गश्त के दौरान चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है।

चोरी की दो बाइकों पर सवार चार बदमाशों को बामनहेड़ी पुल से पहले गिरफ्तार करते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर मेरठ रोड स्थित अंबा बिहार में खाली पड़े प्लाट के भीतर से 7 बाईक तथा एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अमरीश उर्फ काला पुत्र पाली सिंह निवासी गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर, रचित पुत्र विनोद निवासी ग्राम पुटठी इब्राहिमपुर थाना रामराज, अमन पुत्र रमेश निवासी मोहल्ला गौतम नगर कस्बा रामराज थाना बहसूमा जनपद मेरठ तथा अविनाश पुत्र जसवीर निवासी ग्राम हुसैनपुर थाना रामराज जिला मुजफ्फरनगर के कब्जे से 5 स्प्लेंडर बाइक, एक सीडी डॉन, एक एचएफ डीलक्स, एक स्टार सिटी, एक डिस्कवर बाइक तथा एविएटर स्कूटी बरामद की है।


तलाशी के दौरान चोरों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस तथा दो चाकू बरामद हुए हैं। पूछताछ किए जाने पर पकड़े गए बदमाशों ने बताया है कि वह पिछले तकरीबन 2 साल से जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार तथा आसपास के अन्य जनपदों से बाइक एवं स्कूटी चोरी कर उन्हें 5 से 10000 रूपये के बीच बेच देते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों का जखीरा बरामद करने वाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक अखिल चौधरी तथा राकेश कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल अशोक खारी, जितेंद्र त्यागी, रोहित कुमार तथा राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल सचिन कुमार, तरुण पाल, मोहम्मद अलीम तथा पिंटू की पीठ थपथपाई है।

Next Story
epmty
epmty
Top