फ्रेंचाइजी दिलाने का दिखाया ख्वाब- कर ली लाखों की ठगी

फ्रेंचाइजी दिलाने का दिखाया ख्वाब- कर ली लाखों की ठगी

लखनऊ। जैसे-जैसे डिजिटल सुविधाएं नागरिकों को मिल रही हैं, वैसे-वैसे ही हाईटेक ठग नागरिकों को ठगने के नए-नए प्लान बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लखनऊ का प्रकाश में आया है। फूड प्रोसेसिंग कंपनी की फ्रेंचाइजी दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने लाखों रुपये की ठगी कर ली। अब पीड़ित मारे-मारे फिर रहे हैं।

लखनऊ के सेक्टर बी वृंदावन निवासी दानवीर सिंह की पत्नी क्षमा की इच्छा व्यापार करने की थी। बताया जाता है कि क्षमा ने वर्ष 2019 में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर फूड प्रोसेसिंग कंपनी का एक विज्ञापन देखा। उसमें कंपनी की ओर से फ्रेंचाइजी देने का प्रचार किया गया था। क्षमा ने यह फ्रेंचाइजी लेने की सोची और विज्ञापन पर दिये गये नम्बर पर काॅल कर लिया। इस पर उक्त कंपनी द्वारा क्षमा को दिल्ली बुलाया गया।

दिल्ली पहुंचने पर क्षमा को तीन व्यक्ति मिले, जिन्होंने अपना नाम नीरज कुमार, मोहित कुमार और मनोज शर्मा बताये। उन्होंने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया और फ्रेंचाइजी देने की बात कही। इसके लिए क्षमा से एग्रीमेंट भी कराया गया। कुछ दिनों बाद ही उक्त लोग क्षमा के घर पहुंच गये और उसे अपने झांसे में ले लिया। बताया जाता है कि विभिन्न मदों में क्षमा से कुल 25 लाख रुपये लिये गये। आरोपियों ने क्षमा को कुछ मशीनें भी भेजी, जो कि कंडम हो चुकी थी। पीड़ित ने जब अपने रुपये वापिस मांगे, तो आरोपियों ने टालमटोल शुरू कर दी। इस मामले में पीड़िता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।



Next Story
epmty
epmty
Top