SHO की क्रिमनलों को चेतावनी- अपराध से रहें दूर- आते ही किया गुडवर्क

SHO की क्रिमनलों को चेतावनी- अपराध से रहें दूर- आते ही किया गुडवर्क

मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना नई मंडी पर तैनात इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा ने हर फरियादी की समस्या का निस्तारण करना ही अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने अपराधियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अपराध करता है तो फिर उसे उसका अंजाम भुगतना होगा।

गौरतलब है कि दिनांक 25 अगस्त 2023 को एसएसपी संजीव सुमन ने कई थानेदारों के तबादले किये, जिसमें इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा का थाना सिविल लाईन से तबादला कर उन्हें थाना नई मंडी का प्रभार सौंपा। इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा थाना सिविल लाईन पर साढ़े चार तक तैनात रहे। इन साढ़े चार माह के कार्यकाल में उन्होंने कई घटनाओं का पर्दाफाश कर अपराधियों को कारागार एक्सप्रेस में रवाना किया।


इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा को थाना नई मंडी का चार्ज संभाले हुए कई दिन बीत गये हैं। बीते दिन ही थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक ने एसओजी व अपनी टीम के साथ मिलकर नकली सीमेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को अरेस्ट कर उनसे भारी मात्रा में माल बरामद किया।


इंस्पेक्टर बबूल सिंह वर्मा ने पीड़ित को न्याय दिलाना ही अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले हर फरियादी की फरियाद को सुना जायेगा और उसकी समस्या का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अपराध छोटा हो या बड़ा, अगर कोई भी व्यक्ति अपराध की घटना को अंजाम देता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौंसले पस्त ही रहेंगे। अपराधी की इतनी हिम्मत नहीं होगी कि वह अपराध की घटना को अंजाम दे सके।

Next Story
epmty
epmty
Top