बदमाश की कनपटी पर थानेदार की पिस्टल- हाथ से छीनी बंदूक- दूसरे ने..
मथुरा। अवैध रूप से चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही करने पहुंची पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। थानेदार ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए बंदूक से गोली चला रहे बदमाश की कनपटी पर अपनी पिस्टल सटा दी और उसके हाथ से बंदूक छीन ली। दूसरे बदमाश ने हाथ में तमंचा लेकर सरेंडर कर दिया, जबकि तीसरा बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा हो गया है। पुलिस ने मौके से दर्जन भर से अधिक अवैध तमंचा बरामद किए हैं।
रविवार को सबेरे बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब धोरेरा गांव के जंगल में चल रही अवैध असला फैक्ट्री पर छापा मार कार्यवाही करने के लिए पहुंची पुलिस को देखते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई करने के लिए मैदान में उतरी पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया है। जबकि उसके 1 साथी को इंस्पेक्टर ने कनपटी पर पिस्टल सटाकर अपने कब्जे में कर लिया। तीसरे बदमाश ने जब खुद को पुलिस की गोली के सामने देखा तो उसने हाथ में तमंचा लेकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान मौके से 15 अवैध तमंचा बरामद किए हैं।
मुठभेड़ से जुड़ी तीन वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें हाथ ऊपर करके एक बदमाश खड़ा हुआ नजर आ रहा है, उसके एक हाथ में तमंचा है और इंस्पेक्टर उसकी कनपटी पर पिस्टल सटाकर उसके हाथ से बंदूक छीन रहे हैं। दूसरे वीडियो में एक बदमाश लंगड़ा कर जमीन पर चलते हुए दिखाई दे रहा है, उसके पैर में पुलिस की गोली लगी है। 2 पुलिसकर्मी उसे दोनों तरफ से पकड़ कर अपने साथ ले जा रहे हैं। तीसरे वीडियो में एक बदमाश ने एक हाथ में बंदूक लेकर पुलिस के सामने सरेंडर किया है।