कार्यवाही में देरी की थानेदार पर गिरी गाज- एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

कार्यवाही में देरी की थानेदार पर गिरी गाज- एसएसपी ने किया लाइन हाजिर

मेरठ। एमबीबीएस की स्टूडेंट के साथ की गई अश्लीलता के मामले में की जाने वाली कार्यवाही में की गई देरी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत लापरवाह थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत जानी थाना प्रभारी पंकज सिंह को लाइन में हाजिर होने का फरमान जारी किया गया है। थाना क्षेत्र के सुभारती मेडिकल कॉलेज में अध्ययन कर रही एमबीबीएस की स्टूडेंट के साथ छात्र देव उत्कृष्ट सागर द्वारा अश्लीलता की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से इस बाबत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही के आदेश भी जारी कर दिए गए थे, लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद भी मुकदमा दर्ज करने और उसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी में देरी हुई।

इसके अलावा 8 फरवरी को जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द गांव में गोली मारकर की गई इमरान की हत्या के मामले में भी इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले रिंकू की पुलिस अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। इसी के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थानेदार पंकज सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top