छात्रा से लूट में SHO सस्पेंड- गस्त में ढिलाई पर हुई बड़ी कार्यवाही

छात्रा से लूट में SHO सस्पेंड- गस्त में ढिलाई पर हुई बड़ी कार्यवाही

गाजियाबाद। हाईवे पर एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा से हुई लूट के मामले में मसूरी थाने के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। डीसीपी द्वारा एसएचओ के खिलाफ सस्पेंशन की यह कार्यवाही राष्ट्रीय राजमार्ग पर गस्त में ढिलाई के चलते अंजाम दी गई है।

मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर इसी महीने की 27 अक्टूबर की शाम बीटेक कंप्यूटर साइंस की छात्रा कीर्ति के साथ अंजाम दी गई मोबाइल लूट की घटना के संबंध में मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने सस्पेंड कर दिया है।

नेशनल हाईवे पर पुलिस गस्त में की गई ढिलाई के चलते हुई इस सस्पेंशन की कार्यवाही के संबंध में अफसरों का मानना है कि अगर हाईवे पर पुलिस की पेट्रोलिंग चुस्त दुरुस्त व्यवस्था में होती तो शायद छात्रा के साथ हुई है लूट की यह वारदात ना हो पाती।


लूट की इस वारदात में ऑटो में सवार कीर्ति को गंभीर चोट आई थी। मोबाइल बचाने की कोशिश में ऑटो से बाहर गिरी छात्रा के सिर की हड्डी टूट गई है। जिसके चलते गाजियाबाद के यशोदा हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर पड़ी छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

हालांकि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को ट्रेस करने के बाद एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली मारकर घायल कर दिया है। लेकिन दूसरा बदमाश अभी फरार चल रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top