SHO ने 72 घंटे में सकुशल बरामद कराई ढाई साल की बच्ची- दो महिला आरोपी अरेस्ट

SHO ने 72 घंटे में सकुशल बरामद कराई ढाई साल की बच्ची- दो महिला आरोपी अरेस्ट

सहारनपुर। एसएसपी रोहित सजवाण के निर्देशन में थाना मंडी पुलिस प्रभारी निरीक्षक नेमचंद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर 72 घण्टे में 2.5 वर्ष की बच्ची के अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए 2 महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बच्ची को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार की गई आरोपियां के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 08.11.2024 को वादी शादाब पुत्र फैजान निकट सुमैया मस्जिद पानी की टंकी के पास खाताखेडी, थाना मण्डी सहारनपुर द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी की 2.5 वर्ष की बच्ची का अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना मण्डी पर मु०अ०सं० 435/24-धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए बच्ची की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी के कुशल नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए इलेक्ट्रानिक साक्ष्य व पूछताछ के बाद अभियुक्तगणो के बारे में सही जानकारी प्राप्त कर अभियुक्ता (1) नेहा अंसारी पुत्री इलियास निवासी आजाद कालोनी गली नं0 12 थाना मण्डी सहारनपुर 2. उजुम पत्नि सलमान निवासी आजाद कालोनी गली नं0 12 थाना मण्डी सहारनपुर को मय अपहृत बच्ची फबिया उम्र 2.5 वर्ष के सहित आजाद कालोनी गली नं0 12 थाना मण्डी सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 139 (1) बीएनएस की वृद्धि की गयी। गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर जेल भिजवा दिया गया।

पुलिस कोपूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि हम भीख मांगते है दिनांक 07.11.2024 को हम दोनों खाताखेडी में पानी की टंकी के पास भीख मांग रही थी गली में यह बच्ची दिखाई दी तो हम दोनो इस बच्ची को उठाकर अपने घर ले आयी, हम इस बच्ची को कही बाहर अच्छे रुपये में बेचने की फिराक में थे लेकिन अभी कहीं बात नही बनी थी, यदि ये बच्ची नहीं बिक पाती तो ये इसे अपने साथ ही भीख मांगने के काम में लगा लेती।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस में थाना मंडी प्रभारी निरीक्षक नेमचन्द सिंह, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, अतुल कुमार, हेड कांस्टेबल कमल कौशिक, कांस्टेबल मनोज आर्या, विपिन कुमार, शुभम तालियान, महिला हेड कांस्टेबल अर्चना, महिला कांस्टेबल डोली, शिवानी शामिल रही।

Next Story
epmty
epmty
Top