IAS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को स्मैक तस्कर बनाने वाला SHO नपा

IAS की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को स्मैक तस्कर बनाने वाला SHO नपा

लखनऊ। आईएएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी को स्मैक तस्कर बनाने के मामले में दोषी पाए गए एसएचओ को साइडलाइन करते हुए अब उसे मॉनिटरिंग सेल में तैनाती दी गई है। इस कार्यवाही के बाद मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों में बुरी तरह से हडकंप मचा हुआ है।


शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत थाना मानक नगर के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज का थाने से तबादला करते हुए मॉनिटरिंग सेल में भेजकर अब सेल का प्रभारी बनाया गया है। एसएचओ को थाने से हटाने की यह कार्यवाही आईएएस की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी विनीत सिंह को फर्जी तरीके से स्मैक तस्कर बनाने के मामले में अंजाम दी गई है। उल्लेखनीय है कि इंदिरानगर के सी-ब्लॉक में रहने वाले विनीत सिंह राजधानी दिल्ली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रहे हैं। पिछले सोमवार की देर रात वह दिल्ली जाने के लिए बस पकड़ने हेतु जब बारह बेरवा चौराहे पर पहुंचे थे तो वहां पर कुछ पुलिस वाले एक ओला चालक के साथ मारपीट कर रहे थे।


मौके पर पहुंचे विनीत ने जब पुलिसकर्मियों का विरोध किया तो वह ओला ड्राइवर को छोड़कर विनीत के ऊपर टूट पड़े थे। विनीत के मित्र प्रशिक्षु आईपीएस के फोन के बाद पुलिस वालों की दबंगई निकल गई थी। पुलिस ने रस्सी का सांप बनाते हुए विनीत को गांजा एवं स्मैक की पुड़िया बरामदगी दिखाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। प्रशिक्षु मित्र की ओर से एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह को फोन पर दी गई जानकारी के बाद मानक नगर थाने के इंस्पेक्टर सुभाष चंद सरोज के कहने पर मारपीट के आरोपी सिपाही अनमोल और उसके दो साथियों ने विनीत से तुरंत माफी मांगी थी और उन्हें चाय का ऑफर भी दिया था। एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र के आधार पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज से मामले की रिपोर्ट मांगी थी। अब एसएचओ का तबादला कर इस मामले में पहली गाज गिराई गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top