SI से बदसलूकी SHO हुए सस्पेंड-बुलावे पर भी नही पहुंचे थे थाने
नई दिल्ली। थाना प्रभारी ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर धमाल मचाया। इस दौरान इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात एसआई के साथ भी गाली गलौज की गई। परेशान होकर उपनिरीक्षक ने थाने से ही पीसीआर कॉल करते हुए एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर एसआई ने आत्महत्या करने की चेतावनी दी है। जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल नाईट सीओ एसीपी प्रशांत विहार को विजय विहार थाने भेजकर मामले जानकारी हासिल कर आई थी ओके पहुंचते ही एसएचओ सुधीर कुमार वहां से चुपचाप खिसक गए। एसीपी ने उन्हें कॉल करते हुए तुरंत थाने पहुंचने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं पहुंच पाए। इस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने आधी रात को ही फैसला लेते हुए एसएचओ को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल रोहिणी जिले के विजय विहार थाने में तैनात एसआई उमेश रात में ड्यूटी पर तैनात थे। आरोप है कि थाना प्रभारी सुधीर कुमार नशे की हालत में थाने पहुंचे और बातचीत के बाद एसआई उमेश पर भड़क गए। बाद में उनके साथ कमरे में बुलाकर गाली गलौज की गई। एसएचओ के दुर्व्यवहार का शिकार हुए उप निरीक्षक उमेश ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार को भी इस दौरान एसएचओ द्वारा बड़ा बुरा कहा गया है। पीसीआर कॉल के बाद थाने पहुंचे नाइट सीओ ने एसएचओ को कॉल करके कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश है कि वह तुरंत थाने पहुंचे। लेकिन बार-बार कहने के बावजूद भी एसएचओ ने थाने पहुंचना गवारा नहीं किया। इसके बाद थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से रात में ही निलंबित कर दिया गया। उनको कॉल कर इसकी जानकारी भी दे दी गई है। साथ ही एसएचओ के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले भी एसएचओ को कदाचार और खराब प्रदर्शन के कारण चेतावनी दी जा चुकी है। जांच के दौरान एसएचओ के कमरे से शराब की 10 बोतलें भी बरामद हुई है।