SHO प्रेमवीर ने 24 घंटे में चोरी का खुलासा कर अभियुक्त को भेजा जेल
शामली। एसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा आये दिन अपराधियों की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रहे है। उन्होंने 24 घंटे में चोरी हुई पिकअप का खुलासा करते हुए अपराधी को बड़ेघर को रवाना किया है।
प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे पिकअप बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । बरामदा पिकअप पर नम्बर प्लेट नम्बर बदलकर रजि0 नम्बर HR58/9789 अंकित किया गया है । पुलिस को पूछताछ में अपना नाम व पता फुरकान उर्फ मिर्ची पुत्र यामीन निवासी ग्राम अकबर पुर सुन्हैटी थाना कैराना जनपद शामली बताया है व इसका एक साथी अलीजान पुत्र शौकत निवासी पठैड थाना कैराना जनपद शामली फरार है।
ज्ञात हो कि 29 नवम्बर 2020 को असलम पुत्र इकराम निवासी ग्राम बराला कुकरहेडी थाना कैराना जनपद शामली द्वारा खुद की घऱ के बाहर खडी पिकअप नं0 HR58/9734 अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना कैराना पर दाखिल की गयी। जिसके आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने वाहन बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी कैराना व प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को निर्देशित किया था। जिसका खुलासा प्रेमवीर राणा ने 24 घंटे में कर दिया है।
अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रणवीर सिंह, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार गौड़, कांस्टेबल कोमल काजला शामिल रहे।