SHO प्रेमवीर राणा ने 1 दिन में किये 2 Goodwork

SHO प्रेमवीर राणा ने 1 दिन में किये 2 Goodwork

शामली। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने एक ही दिन में दो गुडवर्क किये है। उन्होंने एक गुडवर्क में चेकिंग के दौरान एक अपराधी को गिरफ्तार किया है व दूसरे गुडवर्क में अपने कप्तान विनित जायसवाल के हुक्म पर खरे उतरते हुए 24 घण्टे में वाहन चोरी की वारदात का खुलासा कर उस अपराधी को जेल की सीखचों के पीछे डाल दिया है।


एसपी के आदेश पर उतरे खरे- 24 घंटे में किया वारदात का खुलासा

थाना कैराना पुलिस ने 24 घण्टे में वाहन चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसको पुलिस ने जेल भेज दिया है।

थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर राणा ने बताया, ''मुखबिर की सूचना पर एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुए वारदात का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा करने में सफलता अर्जित की है। पुलिस ने अपराधी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस रंग सफेद नम्बर-UP19F/4902 बरामद की है। पुलिस को अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता हारून पुत्र भूरा निवासी मौहल्ला रेतेवाला दरबारखुर्द थाना कैराना जनपद शामली बताया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ज्ञात हो कि दिनांक 28 सितंबर 2020 को कस्बा कैराना के निवासी इंतजार पुत्र शरीफ ने अपनी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिये जाने की तहरीर थाना कैराना पर दाखिल की थी। जिसके आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु कैराना क्षेत्राधिकारी व थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे। जिसपर प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा खरे उतरे और इस वारदात का खुलासा 24 में करते हुए मोटरसाइकिल बरामद की।

अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुशील कुमार, कांस्टेबल शिवकान्त शामिल रहे।


पुलिस ने चेकिंग में दबोचा अपराधी

थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा ने एक अपराधी को पकड़ने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने इस अपराधी के कब्जे से कारतूस समेत अवैध तमंचा बरामद कर अपराधी को जेल भेज दिया है।

थाना कैराना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 1 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसी दौरान अपराधी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया है। अपराधी की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपराधी ने पूछताछ में अपना नाम व पता सोनू उर्फ कुर्बान पुत्र रहीश निवासी ग्राम बेघीनाजर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर बताया है। अपराधी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल महीपाल, कांस्टेबल भागमल शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top