एनकाउंटर में भेड़ बकरी लूटेरा गिरफ्तार- लूट की भेड़ बकरी भी बरामद

खतौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत खतौली पुलिस ने एनकाउंटर में भेड़ बकरियों के एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से लूट की भेड़ बकरियां व लूट की घटनाओं में प्रयुक्त छोटा हाथी तथा असलाह बरामद किया गया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली कोतवाल की अगुवाई में उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल राहुल नागर, कांस्टेबल शिवम यादव और कांस्टेबल सुधीर नावला रोड पर जब बीती रात गश्त कर रहे थे तो पुलिस दल की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई

नावला रोड पर अमरूद के पास हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान थाना रतनपुरी क्षेत्र के गांव रायपुर नंगली निवासी अयूब पुत्र जग्गू हाल निवासी सदीक नगर कस्बा व थाना खतौली के रूप में हुई। बदमाश के कब्जे से चार भेड व दो बकरी तथा एक छोटा हाथी एवं 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा व एक खोखा कारतूस बरामद किए गए। बदमाश के पास से बरामद हुई भेड़ एवं बकरियों के संबंध में जब पूछताछ की गई तो वह खतौली व मंसूरपुर थाना क्षेत्र से लूटी गई थी। इस संबंध में वादी मनीष पुत्र धनीराम निवासी वेद विहार कॉलोनी थाना सदर बाजार जिला सहारनपुर द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर एनकाउंटर में गिरफ्तार किए गए बदमाश को जेल भेज दिया है।