शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग- लगे इमरजेंसी ब्रेक

शताब्दी एक्सप्रेस में लगी भयंकर आग- लगे इमरजेंसी ब्रेक

हरिद्वार। दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन की एक बोगी में आज अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। ट्रेन के ड्राईवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए जंगल में इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये। आनन-फानन में बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया। इस बोगी में कोई फंसा है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।


दिल्ली-देहरादून शताब्दी ट्रेन में आज हरिद्वार-देहरादून वन रेंज के जंगल में अचानक आग लग गई। यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून जा रही थी। ट्रेन में आग लगने से हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं।


ट्रेन के ड्राईवर को जब मामले की जानकारी मिली, तो उसने कांसरो वन रेंज के जंगल में सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा दिये और मामले की जानकारी किसी तरह से रेलवे अधिकारियों को दी। इतना ही नहीं ट्रेन को जंगल में रोकने के बाद उक्त बोगी को ट्रेन से अलग कर दिया गया, जिसमें आग लगी थी। बताया जा रहा है कि सी-5 डिब्बे में आग लगी है। यह घटना दोपहर लगभग 12.30 बजे की बताई जा रही है। फिलहाल जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार शाॅर्ट सर्किट आग लगने की वजह बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि उक्त डिब्बा हरिद्वार में खाली हो जाता है, जिसमें आग लगी है। लेकिन अभी कोई जानकारी नहीं है कि जिस डिब्बे में भयंकर आग लगी है, उसमें कोई यात्री था या नहीं। रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top