शाहपुर - लुटेरों पर लटकी जो पुलिस की तलवार - तो जाना पड़ा JAIL

शाहपुर - लुटेरों पर लटकी जो पुलिस की तलवार - तो जाना पड़ा JAIL

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी एंव लूट का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से लूट व् चोरी का माल बरामद किया है।

शाहपुर थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने बतया कि दिनांक 27 सितम्बर 2020 को नवाब पुत्र मन्जूर निवासी ग्राम बसीकलां थाना शाहपुर ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि कुछ बदमाशों ने दिनांक 13.09.2020 को रात्रि मे उससे 4200 रूपये व आधार कार्ड छीन लिये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना शाहपुर पर मु0अ0स0 340/2020 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

इस सूचना के बाद शाहपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर कमला देवी इन्टर कॉलेज के पास से 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाशों ने अपने नाम तैयब पुत्र याकूब नाई निवासी ग्राम बसी कलां, काशी उर्फ आकाश पुत्र चंद्रभान निवासी ग्राम बसी कलां, अंकुर पुत्र ब्रजपाल निवासी ग्राम बसी कलां, कपिल पुत्र सुभाष निवासी ग्राम बसी कलां निवासीगण थाना शाहपुर जनपद मुज़फ्फरनगर बताये।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण ने बताया कि दिनांक 01.09.2020 की रात्रि को गाँव खतौला के जंगल से ट्यूबलो से स्टार्टर के तार व केबल चोरी किये थे तथा दिनांक 13.09.2020 की रात्रि को नवाब पुत्र मन्जूर निवासी ग्राम बसीकलां से 4200 रूपये व आधार कार्ड छीने थे।

पुलिस ने इनके कब्जे से 04 अदद तमन्चा मय 10 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर, 2200 रुपए नगद (मु0अ0स0 340/2020 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित, आधार कार्ड (मु0अ0स0 340/2020 धारा 392 भादवि से सम्बन्धित, 2.5 किलो तांबे का तार मु0अ0सं0-308/20 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित, 32 मीटर कापर केबल (मु0अ0सं0-308/20 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित बरामद किये है।


Next Story
epmty
epmty
Top