शादी का झांसा देकर 8 साल तक किया यौन शोषण- अब मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना इलाके में रहने वाली एक शिक्षिका के साथ शादी का झांसा देकर यौन संबंध बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नई मंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि नई मंडी थाना इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली शिक्षिका ने दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांधी कॉलोनी में रहने वाला श्रीयांक वाधवा उसका दोस्त है। पिछले 8 साल से उनमें गहरी दोस्ती है। शिक्षिका का आरोप है कि आरोपी वाधवा ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ ही लगातार यौन संबंध बनाता रहा।
जब उसने युवक से शादी करने को कहा तो युवक ने शिक्षिका को पहले डराया और धमकी दी कि वो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। पीड़िता का आरोप है कि परिवार के लोग उसकी शादी दूसरी जगह करना चाहते हैं तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी दे रहा है । इस शिकायत के बाद नई मंडी पुलिस ने पीड़िता का मुकदमा दर्ज कर लिया है।