होटल में सेक्स बाजार- 3 महिला समेत 5 अरेस्ट- मिली सेक्सवर्धक दवाएं

अलीगढ़। पुलिस द्वारा की गई छापामारी में होटल के भीतर संचालित किए जा रहे सेक्स बाजार का खुलासा हुआ है। छापे के दौरान पुलिस ने आपत्तिजनक हालातों में मिली 3 महिलाओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापा पड़ते ही होटल के भीतर हडकंप मच गया और मैनेजर मौके से फरार हो गया। छानबीन में होटल के भीतर से सेक्सवर्धक दवाओं के अलावा कंडोम आदि कई अन्य आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं।

शनिवार को सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि महानगर के जीटी रोड स्थित मेहरावल के पास संचालित होने वाले होटल राज रेजिडेंसी के भीतर पिछले कुछ दिनों से सेक्स रैकेट का संचालन किए जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। शुक्रवार को मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर देर रात जब उन्होंने गठित की गई टीम के साथ होटल पहुंचकर वहां पर छापामार कार्यवाही की तो टीम में होटल मालिक सुनील कुमार और उसके एक साथी विपुल कुमार को दबोच लिया। छानबीन के दौरान होटल के भीतर से आपत्तिजनक हालातों में मिली पश्चिम बंगाल की रहने वाली 2 महिलाओं के अलावा शाहजहांपुर की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। जो राजधानी दिल्ली से चलकर अलीगढ के होटल में पहुंची थी।
जानकारी मिल रही है कि होटल के भीतर पुलिस द्वारा की गई छानबीन के दौरान कई आपत्तिजनक चीजें एवं सेक्स वर्धक दवाई मिली है। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 5 मोबाइल फोन आधार कार्ड और नकद रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस की इस कार्यवाही से अब महानगर में होटल एवं रेस्टोरेंट संचालन के कारोबार में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।