स्पा सेंटर में सेक्स कारोबार- ऐसे हालात में मिले ग्राहक लड़कियां...

स्पा सेंटर में सेक्स कारोबार- ऐसे हालात में मिले ग्राहक लड़कियां...

हरिद्वार। उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार में भी नोट के भूखे लोगों ने सेक्स का बाजार सजाने से नहीं छोड़ा है। स्पा सेंटर में पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में जब भीतर एक्सट्रा सर्विस के रूप में सेक्स बाजार चलता मिला तो पुलिस ने आपत्तिजनक हालातों में मिले ग्राहकों एवं एक्स्ट्रा सर्विस देती लड़कियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस दौरान स्पा सेंटर की संचालिका पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रही है।

उत्तराखंड की धर्म नगरी हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली इलाके के गणेश चौक पर स्पा सेंटर की आड़ में संचालित किए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से 2 ग्राहकों के साथ दो लड़कियों को गिरफ्तार किया है। धर्म नगरी में के-टेन के नाम से संचालित किए जा रहे स्पा सेंटर पर जब पुलिस की टीम छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची तो वहां के हालातों को देखकर पुलिस भी भौचक्का खड़ी रह गई। स्पा सेंटर के एक एसी रूम में सहारनपुर की रहने वाली युवती एक युवक को एक्स्ट्रा सर्विस दे रही थी।


दूसरे रूम के भीतर राजधानी दिल्ली की रहने वाली लड़की रुड़की के रहने वाले एक युवक के साथ निर्वस्त्र रूप से आपत्तिजनक हालातों में मिली। पुलिस ने चारों को अरेस्ट कर लिया। स्पा सेंटर के मैनेजर मलकपुर कैराना निवासी अनुज को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। स्पा सेंटर पर छापा पडते ही सेक्स रैकेट की संचालिका मंजू शर्मा पुलिस को गच्चा देकर मौके से भागने में कामयाब रही है। पानीपत की रहने वाली मंजू शर्मा काफी समय से स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स कारोबार का धंधा धर्म नगरी में चला रही है। गिरफ्तार की गई लड़कियों ने बताया है कि वह आर्थिक मजबूरियों के चलते इस घिनौने काम से जुड़ी थी। के-टेन स्पा सेंटर की संचालिका मंजू शर्मा ने ही उन्हें सेक्स रैकेट के साथ अपनी कमाई के धंधे को चालू रखने के लिए जोड़ा था। पुलिस अब सरगर्मी के साथ फरार हुई स्पा सेंटर की संचालिका की तलाश में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top