युवक की हत्या से क्षेत्र में सनसनी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के करेली क्षेत्र में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी।
पुलिस सूत्रों से शनिवार को बताया कि करेली थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी राकेश पाल (42) बीती रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह लोगों ने राकेश का शव खेत में खून से लथपथ देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। परिवार के लोगाें से भी पुलिस ने पूछताछ की हालांकि हत्या किसने और क्यों की, यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
उन्होने बताया कि मृतक की सैदपुर तिराहे के पास पंचर जोड़ने की दुकान है। वह शाम को घर जाता था जबकि कभी कभी बगल में ट्यूबेल पर रूक जाता था।
उन्होने बताया कि घर से दूर खेत में राकेश पाल की मोटरसाइकिल, बीयर की दो केन,शराब के दो पाउच, नमकीन और कई सिगरेट के टुकड़े मिले हैं। आशंका है हत्या के पीछे किसी करीबी का हाथ हो सकता है। इस सिलसिले में पुलिस रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच कर रही है।
वार्ता