दो भाइयों ने बनवाया था सीमा हैदर का आधार कार्ड- दोनों पुलिस ने किए..

दो भाइयों ने बनवाया था सीमा हैदर का आधार कार्ड- दोनों पुलिस ने किए..

बुलंदशहर। पाकिस्तान से निकलकर नेपाल के रास्ते भारत के नोएडा तक पहुंची सीमा हैदर के मामले की जांच कर रही नोएडा पुलिस ने अहम सुराग हाथ लगने के बाद बुलंदशहर के एक जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्यवाही करते हुए फर्जीवाड़े के मामले में दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है। मौके से कंप्यूटर प्रिंटर आदि साजो सामान भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है।

नोएडा पुलिस ने रविवार की देर रात बुलंदशहर के जनसेवा केंद्र पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया है, जहां सीमा हैदर के आधार कार्ड आदि दस्तावेज तैयार कराए गए थे।बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र के गंगाबांस गांव में स्थित जनसेवा केंद्र पर पहुंची पुलिस ने दो भाइयों पुष्पेंद्र मीणा एवं पवन मीणा को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से कंप्यूटर और प्रिंटर आदि साजो सामान भी अपने कब्जे में लेकर हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों से पूछताछ शुरू कर दी है।


आरोप है कि सचिन मीणा और पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेजों में इसी जनसेवा केंद्र पर छेड़छाड़ करते हुए नए दस्तावेज तैयार किए गए थे। जिस मकान में यह जनसेवा केंद्र संचालित किया जा रहा था उसके मकान मालिक ने नोएडा पुलिस के आने और यहां से दो भाइयों को हिरासत में लेने की पुष्टि की है।

Next Story
epmty
epmty
Top