गौ तस्करों का बुरा हश्र होता देख कर ली गौकशी से तौबा

गौ तस्करों का बुरा हश्र होता देख कर ली गौकशी से तौबा

भोपा। जनपद में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जोरदार अभियान के दौरान गौ तस्करों का बुरा हश्र होता हुआ देख गौकश बुरी तरह से भीतर तक दहल गया। शपथ पत्र साथ लेकर थाने पहुंचे गौ तस्कर ने अपने गुनाहों से तौबा करते हुए पुलिस से रहम की भीख मांगी और गौकशी करने वालों के खिलाफ पुलिस का सहयोग करने का आश्वासन दिया।

दरअसल बुधवार को भोपा पुलिस रोजाना की तरह अपने कामकाज में लगी हुई थी। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी क्षेत्र में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के मामले पर गंभीर चिंतन मुद्रा में बैठे हुए थे। इसी बीच थाना क्षेत्र के ग्राम नंगला बुजुर्ग निवासी पोदी पुत्र लतीफ अपने हाथ में शपथ पत्र थामे हुए प्रभारी निरीक्षक के सामने पहुंचा और हाथ जोड़कर गौ तस्करी से तौबा करते हुए अपराध मुक्त जीवन बिताने की बात कही। शपथ पत्र में उसने भविष्य में कोई भी अपराध न करने और आगे का जीवन अपराध मुक्त बिताने की शपथ ली। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने उसे भविष्य में अपराधियों से दूर रहने की सलाह दी।

इस दौरान पोदी ने पुलिस को क्षेत्र में गोकशी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही में सहयोग करने का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि अपराधों से तौबा करने वाले पोदी के विरुद्ध गोकशी, गुंडा एक्ट और पुलिस मुठभेड़ आदि संगीन धाराओं के 8 मुकदमें दर्ज है।

Next Story
epmty
epmty
Top