गंग नहर में बहते शव को देखकर लोगों में मची खलबली

मुजफ्फरनगर। गंग में बहते मिले शव को देखकर लोगों में सनसनी सी फैल गई। मामले का पता चलते ही मौके पर तमाशबीनों की भीड जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराई। जिसकी पहचान 10 दिसंबर से लापता चल रहे युवक के रूप में हुई।
जनपद के थाना सिखेड़ा क्षेत्र की गंगनहर की चित्तौड़ा झाल पर सिंचाई विभाग के कर्मी बुधवार को पानी के बहाव को सुचारू बनाये रखने के लिए पानी में बहकर आयें कूडे करकट को गंगनहर बाहर निकालकर डाल रहे थे। इसी दौरान पानी में बहकर आये शव को देखकर सिंचाईकर्मी सकपका गयें। पानी में बहकर आयें शव को देखने के लिए मौके पर अनेक लोग जमा हो गये। सिंचाईकर्मियों ने मामले की सूचना सिखेडा पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी में पडे शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान 27 वर्षीय अंकित कुमार पुत्र समंदर पाल निवासी गांव तुकलकपुर कम्हेडा, थाना पुरकाजी के रूप में हुई।
गौरतलब है कि मृतक अंकित कुमार 10 दिसंबर से घर से लापता हो गया था, जिसके बारे में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नजदीकी थाना भोपा में दर्ज कराई थी। 6 दिन बीत जाने के बाद आज चित्तौडा़ झाल में गुमशुदा अंकित कुमार की लाश मिली, जिसकी सूचना झाल पर कार्य कर रहे कर्मचारियों ने सिखेडा थाने में दी। अंकित का शव मिलने की बात का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मव गया। रोते बिलखते परिजन गंगनहर पर पहुंचे और परिजनों ने झाल पर पहुंचकर उसकी शिनाख्त अंकित के रूप में की। मृतक के जीजा ने बताया कि अंकित काफी समय से डिप्रेशन में चल रहा था और वह अचानक 10 दिसंबर को घर से लापता हो गया था। जिसकी सूचना उन्होंने अपने नजदीकी थाना भोपा में देते हुए अंकित की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक अंकित कुमार 4 साल से अपने जीजा के यहां अथाई थाना भोपा मे रह रहा था।