धर्मगुरु की चेतावनी के बाद बरेली में धारा 144- चप्पे चप्पे पर पुलिस

धर्मगुरु की चेतावनी के बाद बरेली में धारा 144- चप्पे चप्पे पर पुलिस

बरेली। आईएमसी मुखिया मौलाना तौकीर रजा के 10 जून को प्रदर्शन के ऐलान के बाद खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गई है और प्रशासन की ओर से आगामी 3 जुलाई तक जिले भर में धारा 144 लागू कर दी गई है। शासन की निगाहें बरेली के ऊपर टिक गई है। जिसके चलते बरेली को अति संवेदनशील की श्रेणी में शामिल किया गया है और पल-पल की रिपोर्ट शासन को भेजी जा रही है। मौलाना से बातचीत के प्रयास किए जा रहे हैं। बातचीत का नतीजा नहीं निकलने पर सख्ती से हालातों के निपटने की तैयारियां शुरू कर दी है।

दरअसल आईएमसी अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने आगामी 10 जून को बरेली के इस्लामिया कालेज के मैदान में धरना प्रदर्शन किए जाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि पैग़ंबर-ए- इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाली भाजपा की प्रवक्ता नूपुर शर्मा जब तक गिरफ्तार नहीं हो जाती है उस समय तक वह धरना प्रदर्शन का ऐलान वापस नहीं लेंगे। नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर इस्लामिया कालेज के मैदान में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने मस्जिदों से एलान करवाकर भारी संख्या में लोगों से कालेज मैदान पर जुटने की अपील की है।

डीएम ने इस मामले की जानकारी मिलते ही शनिवार की देर रात जिले भर में धारा 144 लागू कर दी है। धारा 144 आगामी 3 जुलाई तक लागू रहेगी, जबकि प्रदर्शन 10 जून को किया जाना है। शुक्रवार की रात को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली के अधिकारियों से सीधे तौर पर बात की है। अधिकारी सीएम की बात मानकर मौलाना से प्रदर्शन टालने की कवायद में जुटे हैं लेकिन शनिवार की देर रात तक अफसरों को इस मामले में सफलता नहीं मिल पाई थी।

epmty
epmty
Top