युवक की हत्या के बाद धारा 144 लागू

युवक की हत्या के बाद धारा 144 लागू

बारां। राजस्थान में बारां के मंडीेगेट क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की हत्या के बाद उपजे तनाव के मद्देनजर संभागीय आयुक्त के सी मीणा ने नगर परिषद क्षेत्र में धारा 144 लगाने के आदेश दिये हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि इंटरनेट सेवायें भी सोमवार तक बंद कर दी गयी हैं। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल शहर में स्थिति सामान्य है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

उधर सूत्रों ने बताया कि कल रात मृतक के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर शवगृह के पास ही धरने पर बैठ गये और शव लेने से इन्कार कर दिया। बाद में समझाने के बाद देर रात वह शव लेने पर सहमत हो गये।

पुलिस अधीक्षक विनीत बंसल ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और वे शीघ्र ही पकड़ लिये जायेंगे। शहर में स्थिति सामान्य है, फिर भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। इंटरनेट सेवा 24 घंट के लिये बंद कर दी गयी है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को कृषि उपज मंडी के बाहर एक बदमाश ने एक युवक आजाद की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाश बेखौफ घटनास्थल पर घूमता रहा। आजाद मजदूरी करता था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top